मथुरा। किशोरी के साथ गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज हुए एक माह से अधिक हो गया है किंतु दबंग आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। किशोरी व उसकी मां का आरोप है कि क्षेत्रीय पुलिस उनसे मिलकर राजीनामे का दबाव बना रही है। किशोरी और उसकी मां ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि यह न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह को विवश होगी, दबंग आरोपी उनकी कभी भी हत्या कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के थाना छाता में 26 अप्रैल को इस मामले की रिपोर्ट दर्ज हुई थी और यह घटना 2 अप्रैल की बताई गई है। कप्तान के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी इस घटना में 15 वर्षीय किशोरी ने आरोप लगाया था कि उसके साथ रोबिन एवं अशोक और उसके तीन अन्य साथियों ने उसके साथ जबरन गैंगरेप किया है। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने गई तो थाने से टहला दिया गया। इसी तरह वह कप्तान साहब से मिली कप्तान साहब के आदेश पर इस घटना की रिपोर्ट दर्ज हुई। घटना में 164 के बयान और मेडिकल भी हो चुके हैं। गैंग रेप हुआ था उस समय उसके जो कपड़े थे वह भी सील हो चुके हैं किंतु पुलिस अभी तक दबंग आरोपियों को गिरफ्तार करने से बच रही है। पीड़िता एवं उसकी मां का तो यहां तक कहना है कि पुलिस और आरोपी उस पर जबरन राजीनामा कराने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला, आरोपी जेल नहीं गये तो वह आत्मदाह को विवश होगी, इसकी जिम्मेदारी क्षेत्रीय पुलिस की होगी। किशोरी की मां ने कहा है कि वह अतिशीघ्र कप्तान साहब से मिलकर सारी घटना से अवगत कराएंगे और न्याय की गुहार करेंगे।
The Blat Hindi News & Information Website