वहां तूफान भी हार जाते हैं जहां कश्तियां जिद पर होती हैं

किसी की जिंदगी में खुशियां अपलोड करके देखिए इतने👌 like👌 मिलेंगे कि जिंदगी संवर जाएगी🌹
इस दुनिया में कोई ऐसा मुकाम यामंजिल नहीं जो मेहनत की पहुंच से दूर हो कुछ इसी तरह परिश्रम को सीढ़ी बनाकर मन फाउंडेशन समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है दिन प्रतिदिन लोगों को सहायता पहुंचा रहा है इसी क्रम में आज तीन जून 2021 को सेक्टर एवं नागेश्वर मंदिर के पास कोरोना जांच शिविर लगाया गया जांच और दवाइयों के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए सकारात्मक ऊर्जा के साथ जीवन जीने की ओर काउंसलिंग के माध्यम से प्रेरित भी किया जा रहा है जांच शिविर में कोविड-19 के नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है सभासद विमल तिवारी जी का पूर्ण सहयोग रहा
सहायता और मदद का यह प्रयास मन फाउंडेशन द्वारा आगे भी चलता रहेगा🙏
मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी सीएचसी आलमबाग की टीम एवं दीपक भाई जी उपस्थित रहे

Check Also

रोजाना ये ड्राई फ्रूट खाने से ठंड में होने वाली कई बीमारियों में मिलेगी राहत…

सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स खाने की अक्सर सलाह दी जाती है. ताकि स्वास्थ्य से जुड़ी …