राखी ने शमिता को ब्रा में छुपाने को कहा सामान, बोलीं-भगवान ने हमें फिक्स्ड तिजोरियां दी हैं

मुंबई । ‘बिग बॉस 15’ के खत्म होने में सिर्फ चंद दिन ही बाकी रह गए हैं और कंटेस्टेंट्स फिनाले में पहुंचने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही बिग बॉस ने घर में एक टास्क करवाया, जिसमें कुछ कंटेस्टेंट्स को चोर बनाया गया। उन्हें म्यूजियम से कुछ चीजें चुरानी थीं।

राखी सावंत को इस टास्क की संचालक बनाया गया था। टास्क शुरू होने से पहले राखी, शमिता शेट्टी से कहती हैं कि वह कुछ चीजें छिपाकर रख लें। इस टास्क में शमिता चोर बनी थीं और राखी उनसे कहती हैं कि जब कंटेस्टेंट्स लड़ने में बिजी होंगे, तब वह उन सबका ध्यान भटकाएंगी और उन्हें बिजी रखेंगी। राखी, शमिता की ब्रा की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं, ‘चोरी करके छुपा लेना।’

राखी की बात सुनकर शमिता हैरान रह जाती हैं और पूछती हैं कि आखिर वह सारी चीजों को अपनी ब्रा के अंदर कैसे छिपाएंगी? तब राखी ने कहा, ‘भगवान ने कुछ दिया ना दिया हो, हमको फिक्स्ड तिजोरियां दी हैं।’ यह सुनकर शमिता हंस पड़ती हैं और बोलती हैं, ‘राखी आई लव यू।’

बता दें कि राखी सावंत ‘बिग बॉस 15’ की पहली फाइनलिस्ट बन गई हैं। हाल ही बिग बॉस ने फाइनलिस्ट के अगले दावेदारों के लिए घर में एक टास्क करवाया। चूंकि कंटेस्टेंट्स ने नियमों का उल्लंघन किया, इसलिए टास्क को रद्द कर दिया गया।

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …