फतेहपुर (उप्र) । फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक कार की टक्कर लगने से पांच राहगीर घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कल्यानपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि शनिवार की सुबह महमदपुर गांव के रहने वाले कुछ ग्रामीण पहरवापुर के पास बिंदकी-कानपुर राजमार्ग में सड़क किनारे खड़े होकर अपने गंतव्य तक जाने के लिए वाहन इंतजार कर रहे थे, तभी बिंदकी से कानपुर की ओर जा रही एक कार का टॉयर फट गया।
अनियंत्रित हुई कार ने पांच राहगीरों को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में अजय वर्मा (30), सरविंद (21), बुधराज (20), रामभजन (52) व एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
एसएचओ ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। उसका चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।