मुंबई । न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बायीं कोहनी की तकलीफ फिर उभरने के कारण भारत के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू हो रहा दूसरा और आखिरी टेस्ट नहीं खेल सकेंगे।
उनकी जगह टॉम लैथम टीम की कप्तानी करेंगे। विलियमसन को यह चोट पिछले एक साल से परेशान कर रही है।
कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कानपुर टेस्ट के दौरान चोट फिर से उभर आई और अभी तक ठीक नहीं हो सकी है।इसी वजह से उन्हें बाहर रखने का फैसला लेना पड़ा।
उन्होंने कहा,‘‘ ऐसे बार बार उभरने वाली चोट से निपटना केन के लिये आसान नहीं है। हम साल भर इससे बचाव में कामयाब रहे और टी20 विश्व कप में भी। लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट में अधिक बल्लेबाजी करनी पड़ती है जिससे चोट फिर उभर आई है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ अभी भी चोट ठीक नहीं हुई है। कानपुर टेस्ट तो उसने खेल लिया लेकिन यहां नहीं खेल सकेगा। यह साल चोट की वजह से उसके लिये कठिन रहा और अब हमें ऐसी रणनीति बनानी होगी कि चोट बार बार उसे परेशान नहीं करे। उसे आराम की जरूरत है।’’
The Blat Hindi News & Information Website