गरिमा पूर्ण जीवन के लिये दिव्यांगों को दे समान अवसर: नायडू

नई दिल्ली  । उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि समाज में दिव्यांग व्यक्तियों को समान अवसर सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि वे गरिमा पूर्ण जीवन जी सकें।
श्री नायडू ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग व्यक्ति दिवस के अवसर पर यहां जारी एक संदेश में कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों के साहस और जिजीविषा का सम्मान किया जाना चाहिए।
श्री नायडू ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय विकलांग व्यक्ति दिवस के अवसर पर हमारे दिव्यांग भाई-बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। हम उनकी अदम्य जिजीविषा और क्षमताओं का सम्मान करें और समाज के हर क्षेत्र में उनकी भूमिका का उचित सम्मान करें…एक समावेशी समाज के निर्माण को प्रयासरत रहें।”

Check Also

दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित

दिल्ली हवाई अड्डे में शनिवार तड़के घने कोहरे के कारण उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। …