मैड्रिड । ग्रुप चरण में खाली स्टेडियम में खेलने के बाद अब दर्शकों के सामने खेलते हुए दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दो मैच जीते जिसकी मदद से सर्बिया ने कजाखस्तान को 2 . 1 से हराकर डेविस कप सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
जोकोविच ने एकल मैच में अलेक्जेंडर बुबलिक को सीधे सेटों में 6 . 3, 6 . 4 से हराया। इसके बाद निर्णायक युगल मैच में निकोला कासिच के साथ आंद्रेइ गोलुबेव और अलेक्जेंडर नेदोयेसोव को 6 . 2, 2 . 6, 6 . 3 से मात दी। इससे पहले शुरूआती मुकाबले में मिखाइल कुकुश्किन ने मियोमिर केकमानोविच को हराया था।
सर्बिया ने ग्रुप चरण के मैच आस्ट्रिया में खेले थे जहां कोरोना महामारी के कारण दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं थी।
सर्बिया 2017 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा है जहां उसका सामना क्रोएशिया से होगा। क्रोएशिया ने इटली को हराया।
The Blat Hindi News & Information Website