गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से दो मजदूर की मौत की आशंका

 

गोपालगंज । बिहार में गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र में कथित जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत की आशंका है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मझबलिया बाजार में दो मजदूरों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान बुधवा पन्ना और कर्मा पन्ना के रूप में की गयी है। दोनों झारखंड के रहने वाले हैं। सूत्रों ने बताया कि आशंका जतायी जा रही है जहरीली शराब पीने से दोनों की मौत हुयी है। इस घटना में एक अन्य मजदूर बीमार हो गया, जिसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …