आरएसपी नेता अबनी रॉय का निधन

नई दिल्ली । रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसप़ी) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद अबनी रॉय का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।

रॉय ने दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में अंतिम सांस ली।

पार्टी के सूत्रों ने बताया रॉय की पार्थिव देह आरएसपी के सांसद एनके प्रेमचंद्रन के आवास पर लाई जाएगी जहां नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे।

रॉय का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार शाम को पांच बजे लोधी रोड शवदाहगृह में किया जाएगा।

Check Also

जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …