लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। रघुराज प्रताप सिंह के मुलायम से मिलने के बाद राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है। हालांकि लोग आंकड़े बाजी कर रहे हैं कि रघुराज प्रताप सिंह का समाजवादी पार्टी से गठबंधन हो सकता है। इसलिए उन्होंने मुलाकात की। पिछले दिनों रात में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी फोन पर राजा भैया ने बात की थी। राजा भैया ने नेता जी से मिलने का समय मांगा था। जिसके बाद वह उनके आवास पर पहुंचे थे। हालांकि गठबंधन की खबरों का खंडन करते हुए राजा भैया ने कहा वह हर साल मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिन पर उनसे मिलने उनके आवास पर जाते हैं, लेकिन कोविड की बजह से इस बार वह उनसे नहीं मिल पाये थे। इसलिए उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए वह उनके आवास पर पहुंचे थे। गठबंधन पर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है।
The Blat Hindi News & Information Website