कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तरया सुजान पुलिस टीम द्वारा रामपुर बंगरा के पास से एक बोलेरो नं. बीआर22- पी8015 से तस्करी कर ले जायी जा रही 10 पेटी 8पीएम फ्रूटी, 06 पेटी किंगफिशर वियर व 01 पेटी देशी शराब बन्टी बवली के साथ एक अभियुक्त संदीप सिंह पुत्र अनिल सिंह सा0 राजाभार थाना मझौलिया जनपद पश्चिम चम्पारण विहार को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्र के अनुसार गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना तरयासुजान मे मु.अ.स. 180/2021 धारा 60/72 आ. अधि में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि संदीप सिंह, उ.नि. रणजीत सिंह बघेल, का. दिनेश यादव, का. शैलेश यादव शामिल रहे।
The Blat Hindi News & Information Website