दो तिहाई आर्सेनिक, फ्लोराइड प्रभावित बस्तियां सुरक्षित पेय जल के दायरे में: केंद्र

नई दिल्ली । जलशक्ति मंत्रालय ने कहा है कि कुल 27,544 आर्सेनिक और फ्लोराइड प्रभावित ग्रामीण बस्तियों में से 18,784 अब सुरक्षित पेय जल कवरेज में शामिल की गई हैं और इन इलाकों में से 8,032 में पानी की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

मंत्रालय द्वारा साझा किए गए दस्तावेज के अनुसार, कुल 10 प्रतिशत आबादी भारी धातुओं समेत रासायनिक संदूषकों से प्रभावित बस्तियों में रहती है। मंत्रालय ने बताया कि चिह्नित 27, 544 बस्तियों में मार्च, 2021 तक सुरक्षित पेय जल मुहैया कराने के लिए मार्च, 2017 में राष्ट्रीय जल गुणवत्ता उप मिशन (एनडब्ल्यूक्यूएसएम) की शुरुआत हुई थी। अब इसे जल जीवन मिशन के तहत शामिल कर लिया गया है।

आर्सेनिक के सेवन से चर्म रोग और कैंसर हो सकता है जबकि फ्लोराइड से फ्लोरोसिस और हड्डियों में विकृति होती है।

दस्तावेज के अनुसार, चूंकि पाइप द्वारा जल आपूर्ति योजनाओं को चालू करने में समय लग सकता है तो ऐसे में राज्यों को विशेष रूप से आर्सेनिक और फ्लोराइड प्रभावित बस्तियों में पीने और खाना बनाने के लिए आठ से 10 लीटर पानी प्रति दिन मुहैया कराने के लिए सामुदायिक जल शोधन संयंत्र लगाने की सलाह दी गई है।

मंत्रालय ने कहा कि हालांकि राज्यों से इन बस्तियों को प्राथमिकता देते हुए यहां पाइप से जलापूर्ति की योजना बनाने के लिए कहा गया। मंत्रालय ने ग्रे वाटर के निस्तारण पर कहा कि 16 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण घरों और 40 लाख सार्वजनिक संस्थाओं में 2024 तक स्वच्छ नल जल आपूर्ति के लिए निर्देश दिए गए हैं। ग्रे वाटर उस जल को कहा जाता है जो रसोई घर और स्नान घर से प्रवाहित होता है।

 

Check Also

दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित

दिल्ली हवाई अड्डे में शनिवार तड़के घने कोहरे के कारण उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। …