दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर में हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के अम्बेडकर नगर इलाके में 19 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना मंगलवार रात की है जब दक्षिण दिल्ली के मदनगीर इलाके के भूमिया चौक पर किसी बात को लेकर कुणाल और गौरव नामक दो युवकों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद गौरव और उसके अन्य साथियों ने मिलकर कुणाल को कथित तौर पर चाकू मार दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुणाल का भाई उसे मैक्स अस्पताल ले गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, ‘‘इस घटना के सिलसिले में हमने अम्बेडकर नगर पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया है। अब तक दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है।’’ पुलिस के अनुसार, प्रमुख आरोपी गौरव फरार चल रहा है, जिसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Check Also

मोदी की तारीफ पर जयराम रमेश का तंज: ट्रंप ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोककर पूरा किया अर्धशतक

कांग्रेस सांसद और पार्टी के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र …