आर0सेटी0 सेंटर पर लग रहे मीडिया कर्मियों के टीकाकरण का सांसद ने किया निरीक्षण

जान है तभी तो विकास का लाभ लेंगे : सांसद विजय कुमार दूबे

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शासन के निर्देशानुसार मंगलवार से 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोविड संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सिनेशन कराये जाने के क्रम में मीडिया कर्मियों को वैक्सिनेशन हेतु सेंट्रल बैंक परिसर स्थित आर0 सी0 टी0 रविन्द्र नगर धूस में वैक्सिनेशन केंद्र में टीका लगवाया गया। इस अवसर पर मीडिया कर्मी काफी उत्साहित दिखे। उक्त स्थल पर सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने वहां पहुचकर मीडियाकर्मियों का उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में सरकार के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है, स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल एवं उत्साह बना रहे! इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा भी लगातार कोविड प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि जान है तभी तो विकास का लाभ लेंगे।कोरोना से निपटने का दुनिया मे एक मात्र व्यवस्था है टीकाकरण। लोगो को इस बात के लिए जागरूक करना है कि टीका लगवावें और कोरोना से मुक्त होवे। युवा वर्ग जागरूक होंगे तभी वे बुजुर्गों को भी जागरूक कर पाएंगे। इस अवसर पर सांसद, के पूर्व जिला मंत्री भाजपा मार्कण्डेय शाही, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

Check Also

रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन कर दिया गया जारी

बरेली : रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन बुधवार को जारी कर …