तूरिन । मौजूदा चैंपियन दानिल मेदवेदेव ने 2018 के चैंपियन अलेक्सांद्र जेवरेव को हराकर लगातार दूसरी जीत से एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी।
यानिक सिनर ने हमवतन इतालवी खिलाड़ी मैटियो बेरेटिनी के चोटिल होने के कारण अंतिम क्षणों में टूर्नामेंट में जगह बनाने के कुछ देर बाद हूबर्ट हरकाज को सीधे सेटों में हराया।
यूएस ओपन चैंपियन मेदवेदेव ने जेवरेव को ढाई घंटे तक चले संघर्षपूर्ण मैच में 6-3, 6-7 (3), 7-6 (6) से पराजित किया।
मेदवेदेव ने बाद में कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह याद रखने लायक मैच था। यह शानदार मैच था।’’
मेदवेदेव इस जीत से रेड ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गये हैं और उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की। इस ग्रुप से बेरेटिनी चोटिल होने के कारण जेवरेव के खिलाफ आधे मैच से हट गये थे और उनकी जगह सिनर को लिया गया।
बीस वर्षीय सिनर ने दो बार हरकाज की सर्विस तोड़कर 6-2, 6-2 से जीत दर्ज की। इसके बाद उन्होंने टीवी कैमरा पर अपने हस्ताक्षर करने के बजाय लिखा, ‘‘मैटियो आप आदर्श हो।’’
सिनर ने कहा, ‘‘मैं मैटियो के लिये यह टूर्नामेंट खेल रहा हूं।’’
The Blat Hindi News & Information Website