झांसी । महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर झांसी में रक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार के सहयोग से शुरू हो रहे तीन दिवसीय झांसी जलसा कार्यक्रम की तैयारियों को जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को झांसी पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। 17 से 19 नवंबर तक होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और स्वयं मुख्यमंत्री ने शिरकत करनी है लेकिन उससे पहले तैयारियों की स्थलीय निरीक्षण करने श्री योगी आज दोपहर वीरांगना नगरी पहुंचेगे। मुख्यमंत्री एक बजकर 15 मिनट पर यहां डिफेंस एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और कार से सीधा कार्यक्रम आयोजन स्थल किले पर पहुंचेंगे और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। वह यहां तकरीबन 25 मिनट तक बारीकी से तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद दो बजे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे । कुछ विश्राम के बाद ढाई बजे मंडलायुक्त कार्यालय में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम और व्यवस्थाओ को लेकर समीक्षा करेंगे। एक घंटे की बैठक के बाद तीन चालीस पर लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे।
The Blat Hindi News & Information Website