केपटाउन । कीनिया ने फीफा विश्व कप फुटबॉल के अपने अंतिम मैच में रवांडा को 2-1 से हराया जिससे संकट में फंसे राष्ट्रीय संघ ने कुछ राहत की सांस ली।
नैरोबी में सोमवार को खेले गये मैच में माइकल ओलुंगा ने तीसरे मिनट में ही कीनिया को बढ़त दिला दी थी जबकि रिचर्ड ओडाडा ने पेनल्टी पर गोल करके टीम को 15 मिनट के अंदर 2-0 से आगे कर दिया।
रवांडा की तरफ से एकमात्र गोल ओलिवियर नियोनजिमा ने किया। यह क्वालीफायर के छह मैचों में उनका केवल दूसरा गोल है।
ये दोनों टीमें कतर में अगले साल होने वाले विश्व कप की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। माली ने ग्रुप ई में शीर्ष पर रहकर मार्च में होने वाले अंतिम प्लेऑफ मैचों के लिये क्वालीफाई किया है।
कीनिया और रवांडा के बीच क्वालीफायर मैच से कुछ ही घंटे पहले कीनिया फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष निक म्वेन्डवा भ्रष्टाचार के संदेह में गिरफ्तार किये जाने के बाद अदालत में पेश हुए। पुलिस ने उनसे पूछा कि सरकार ने महासंघ को जो 60 लाख डालर दिये थे उन्हें कैसे खर्च किया गया।
अफ्रीका से अभी तक माली, मिस्र, घाना, सेनेगल, मोरक्को और कांगो ने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर प्लेऑफ में जगह बनायी है।
The Blat Hindi News & Information Website