पत्रकारिता है समाज का दर्पण : उपजा

मथुरा । उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन वृन्दावन इकाई के तत्वावधान में रमणरेती क्षेत्र स्थित धानुका आश्रम पर हिन्दी पत्रकारिता दिवस को लेकर सोमवार पत्रकार सम्मान एवं संगोष्ठी का आयोजन किया।

अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव, उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने कहा कि पत्रकारिता को समाज का दर्पण कहा जाता है। आज यह दर्पण कुछ अपात्र लोगों के चलते धुंधला होता जा रहा है। हमें ऐसे अपात्र लोगों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारिता से दूर रखना होगा।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम पत्रकार समाज में होने वाले अनैतिक कार्यों का विरोध अपनी कलम से करते है। वैसे ही हम पत्रकारों को अब आगे आकर पत्रकारिता के क्षेत्र में आ चुके अपात्र लोगों का विरोध करना पडे़गा। तभी हम पत्रकारिता की गरिमा को बचा पाएंगे।

Check Also

Weather: तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में किया कैद, ज़रूरी काम से सिर ढक कर निकले लोग

•सोमवार को कानपुर का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया   कानपुर, संवाददाता। अप्रैल …