नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आदिवासी नेता बिरसा मुंडा को नमन करते हुए कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में उनका अतुलनीय योगदान रहा है। श्री नायडू ने सोमवार को बिरसा मुंडा की जयंती पर जारी एक संदेश में कहा कि उनकी जयंती को जनजातीय गौरव दिवस मनाने के रूप मनाने की घोषणा करना, उनको सही अर्थों में श्रद्धांजलि देना है। श्री नायडू ने कहा, “देश के इतिहास पुरुष, ‘धरती आबा’ बिरसा मुंडा की जयंती पर अंग्रेजों के शोषणकारी शासन के विरुद्ध उनके संघर्ष को सादर नमन करता हूं। उनकी जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय सर्वथा अभिनंदनीय है।” उप राष्ट्रपति ने कहा कि हर्ष का विषय है कि धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती, 15 नवंबर (वेब वार्ता)। 2021 से प्रारंभ होने वाले सप्ताह भर के कार्यक्रमों में देश भर के जनजातीय समुदायों की विविधतापूर्ण संस्कृति, जीवन शैली और उनकी अनेक उपलब्धियों का उत्सव मनाएगा।
Check Also
जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …