-अनएडेड स्कूल एसोसिएशन ने उपमुख्यमंत्री से की मांग
लखनऊ । यूपी बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वर्ष 2021 हाईस्कूल परीक्षाएं कोरोना महामारी को देखते हुए नहीं करायी जाएंगी। यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई और सीआईएससीई ने भी क्लास 10 के छात्रों को प्रमोट करने के लिए कह दिया। अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा को पत्र लिखकर प्रमोट किए जा रहे छात्रों को अंक पत्र देने के बजाए सिर्फ उत्तीर्ण प्रमाण पत्र देने की मांग की। जिससे सभी छात्र स्वयं को दूसरे छात्र के समान समझे। यदि अंक पत्र दिया जाता है तो इससे असमानता का भाव स्थापित होगा। साथ ही एसोसिएशन ने मांग की है कि अगले वर्ष की बोर्ड परीक्षाएं सही से संचालित हो सकें इसके लिए अभी ने तैयारी शुरू कर दी जाएगी। यह मांग भी की गई कि अगर इंटर की परीक्षा करायी जाती है तो उससे पूर्व सभी शिक्षक और बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले परीक्षकों को कोविड वैक्सीन लगावाने के इंतजाम किए जाएं।
The Blat Hindi News & Information Website