बार्सीलोनाउ । बार्सीलोना फुटबॉल क्लब अध्यक्ष जोआन लापोर्टा ने शुक्रवार को कहा कि टीम कोच के पद के लिए अपने पूर्व खिलाड़ी जावी हर्नांडेज के अलावा अन्य संभावित नामों पर विचार कर रही है, जो कि रोनाल्ड कोमैन की जगह लेंगे।
लोपार्टा ने बिना किसी का नाम लिये कहा, ‘‘जावी का नाम चर्चा में है लेकिन बार्सीलोना के पास और भी विकल्प हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने जावी के बारे में जो कुछ भी कहा, उससे मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा। वह एक दिन बार्सीलोना के कोच बनेंगे, और मैं यह भी चाहूंगा कि जब तक मैं प्रभारी हूं, तब तक वह बने रहें। लेकिन मैं यह नहीं बता सकता हूं कि ऐसा कब होगा।’’
जावी अभी कतर के क्लब अल साद को कोचिंग दे रहे हैं। यह दिग्गज पूर्व खिलाड़ी इससे पहले जनवरी 2020 में बार्सीलोना को कोचिंग का पेशकश ठुकरा चुका है।
बार्सीलोना ने टीम के एक और खराब प्रदर्शन तथा हार के बाद अपने मुख्य कोच रोनाल्ड कोमैन को गुरुवार को बर्खास्त कर दिया और उनकी जगह रिजर्व टीम के कोच सेर्गी बारजुआन को अस्थाई तौर पर टीम का मार्गदर्शन करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
The Blat Hindi News & Information Website