लंदन । स्कॉटिश शहर ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन शुरू होने से पहले जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल के विरूद्ध आवाज बुलंद करने के लिए प्रदर्शनकारी शुक्रवार को लंदन के ऐतिहासिक वित्तीय जिले में जुटना शुरू हुए।
लंदन में यह प्रदर्शन उस वैश्विक प्रदर्शन का हिस्सा है जो नेताओं के संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के लिए ग्लासगो में जुटने से पहले किया जा रहा है। इस सम्मेलन को सीओपी 26 भी कहा जाता है।
कई पर्यावरणविद् 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन को जलवायु परिवर्तन के विरूद्ध संघर्ष की दिशा को बदलने के लिए दुनिया का आखिरी मौका बता रहे हैं।
लंदन में कार्यकर्ता सुबह लॉयड्स के बीमा बाजार स्थल के बाहर क्लाइमेट जस्टिस मेमोरियल पर जुटे। उन्होंने वहां लाल फूल चढाये और वहां लिखा था ‘ उठिये, याद कीजिए और विरोध कीजिए।’’
प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि वैश्विक वित्तीय प्रणाली जीवाश्म ईंधन में निवेश करना बंद करे। उनके द्वारा लंदन में विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाने की संभावना है।
इंटरनेशनल बैंक स्टैंडर्ड चार्टर्ड उनके प्रदर्शन का मुख्य स्थल होने वाला है। बाद में वे बैंक ऑफ इंग्लैंड भी जायेंगे। ब्रिटिश बैंक लॉयड्स और बार्कले जाने की भी उनकी योजना है।
The Blat Hindi News & Information Website