पोल खोल अभियान के समर्थन में जरीफ नें रखी सभा कैलाश जैन ,अली मेहदी ,भी पहुंचे कर्दम पुरी

नई दिल्ली । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी के आह्वान पर बाबरपुर विधान सभा के तहत कर्दम पुरी वार्ड में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के डेलिगेट हाजी जरीफ की तरफ से बड़ी सभा आयोजित की गयी। सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी,जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश जैन ,वार्ड प्रभारी अनुज अत्रये ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सगीर हसन सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। कैलाश जैन नें प्रदेश कांग्रेस की ओर से आयोजित पोल खोल अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया,उन्होंने तारीफ करते हुए कहा यदि वार्ड के सभी कार्यकर्ता और नेता इसी तरह मेहनत करेगें तो पार्टी के तमाम प्रोग्राम कामयाब रहेगें। कैलाश जैन नें कहा लोग अरविन्द केजरीवाल और नरेंद्र मोदी की सरकारों से परेशान हो चुके हैं और कांग्रेस की ओर लोगो का रुझान बढ़ रहा है। भाजपा और आम पार्टी ने भ्रष्टाचार के स्तर को इतनी ऊंचाई तक बढ़ा दिया है कि दिल्ली नगर निगमों में भाजपा के 15 साल के शासन ने दिल्ली को बरबाद कर दिया है क्योंकि भाजपा के भ्रष्टाचार ने एमसीडी कंगाल कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप सफाई कर्मचारियों, शिक्षकों, नर्सों, डॉक्टरों और कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला है, जबकि भाजपा के मेयर और भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षद दिन-प्रतिदिन अमीर होते जा रहे है। उन्होंने तमाम कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया। प्रभारी अनुज आत्रेय नें भी पोल खोल यात्रा को कामयाब बनाने के मन्त्र दिए। अनुज अत्रेय नें कहा अरविन्द केजरीवाल और नरेंद्र मोदी नें जनता को गुमराह किया है। अब वक्त आग है इन दोनों सरकारों की पोल खोली जाए ,जनता के बीच जाकर इनकी असलियत बताई जाए। उन्होंने कहा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी और उनकी पूरी टीम पोल खोल अभियान के तहत यही करने जा रही है।। सभा की अध्यक्षता कयाम भाई नें की। अली मेहदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ‘‘पोल खोल यात्रा‘‘ भाजपा और आम आदमी पार्टी की सरकारों के भ्रष्टाचार, गैर-प्रदर्शन और अक्षमता को पूरी तरह से उजागर करेगी, और इन पार्टियों के नेता जो लोगों को गुमराह करने के लिए आए दिन झूठ पर झूठ बोलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे एमसीडी चुनाव नजदीक आ रहे हैं, भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेता फिर से लोगों से बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं, खासकर जेजे क्लस्टर्स, अनधिकृत कॉलोनियों, पुनर्वास कॉलोनियों आदि। कांग्रेस की पोल खोल यात्रा ऐसे भ्रष्ट नेताओं के असली चेहरों को दिल्ली की जनता के सामने उजागर करेगी। इस मौके पर हाजी जरीफ नें सभी कार्यकर्ताओं से पोल खोल अभियान को कामयाब बनाने का आह्वान किया। हाजी जरीफ नें सभा में कहा कि दिल्ली आज प्रगति और विकास के लिए नहीं जानी जाती बल्कि भ्रष्टाचार, कोविद -19 महामारी कुप्रबंधन, गन्दा पानी, जल भराब, टूटी सड़के, प्रदूषण, पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के लिए जानी जाती है। उन्होंने बताया कि आज दिल्ली की जनता केन्द्र की मोदी सरकार व दिल्ली की केजरीवाल सरकार के कारण कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रही है जैसे-सभी आवश्यक वस्तुएं के दामों में बढ़ोत्तरी, बेरोजगारी, सार्वजनिक संपत्तियों को औने-पौने दामों पर भाजपा के साथियों को बेचना इत्यादि और लोगों की आर्थिक दुर्दशा के कारण लाखों अभिभावकों को अपने बच्चों को निजी स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए जाना पड़ा। ये सब परिस्थितियां कोविड-19 महामारी संकट के कारण उत्पन्न हुई है। सभा में हाजी युसफ,रफीक मलिक,रहिस मलिक,हनीफ,दीनू,आमिर ,पप्पू सईद,दाऊद भाई सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

Check Also

दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित

दिल्ली हवाई अड्डे में शनिवार तड़के घने कोहरे के कारण उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। …