महिला आयोग ने राजस्थान के डीजीपी से कहा: बुजुर्ग महिला पर हमले के मामले में गिरफ्तारी की जाए

 

नई दिल्ली । राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से उन लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और उन पर मामला दर्ज करने के लिए कहा है जिन्होंने पिछले दिनों एक बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हमला किया था।

आयोग एक बयान में कहा कि जयपुर के फतेहपुरा गांव में बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया गया जिसके पैर काटे गए थे। उस पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था और लगता है कि इस घटना का मकसद गहने चोरी करना था।

उसने कहा, ‘‘यह घटना बहुत चिंतित करने वाली है। महिला आयोग ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने राजस्थान के डीजीपी को पत्र लिखकर आरोपियों की गिरफ्तारी और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के लिए कहा है।’’

महिला आयोग ने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए और उसके समक्ष जल्द कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल की जाए।

Check Also

Delhi Police ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी बिगुल की शुरुआत करने की तैयारी में …