पुलिस बूथ का उद्घाटन किया डी.सी.पी.सत्यम सुंदरम नें

नई दिल्ली। थाना मानसरोवर पार्क के तहत राम पार्क पुलिस सहायता केन्द्र का उद्धघाटन सम्पन हुआ इस पुलिस सहायता केन्द्र का निर्माणआर.डब्लू.ए. राम नगर वेलफ़ेयर एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाहदरा जिला के पुलिस उपायुक्त आर.सत्य सुन्दरम से पंडित संतोष कुमार ने नारियल फोड़कर व मंत्रोच्चारण के साथ। किया इस मौके सुन्दरम ने कहा की मैने बहुत सी आर.डब्लू.ए देखी है लेकिन यह अनोखी है जो समाज के कार्यों में निरन्तरजुटी हुई है और मुझे बताया गया है की ये जो भी कार्य करती है उसका खर्चा पदाधिकारी व उनकी टीम जिसमे मात्र 15 से 20 लोग है इनके सहयोग से बड़े से बड़ा कार्य को अन्जाम देते है। इसका उदाहरण ये पुलिस सहायता केन्द्र है इसके लिये उन्होंने संस्थापक संरक्षक दीपक शर्मा बधाई के पात्र है। जिन्होंने इतने कम समय मे इस पुलिस सहायता केन्द्र का निर्माण करवाया इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र कुमार मीणा भी मौजूद थे। उन्होंने भी आर.डब्लू.ए. की भरपूर प्रशंसा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रवेश शर्मा निगम पार्षद,जोन चेयरमैन, अनिल गौतम पूर्व निगम पार्षद उपस्तिथ थे। इस मौके पर प्रशांत यादव थाना प्रभारी मानसरोवर अतिरिक्त थाना प्रभारी रमेश प्रसाद भी उपस्तिथ थे इस मौके पर चेयरमैन भरत सिंह,प्रधान रवि पंडित,उप-प्रधान पंकज गर्ग, प्रेम बाबू शर्मा, महासचिव देवेन्द्र पाल शर्मा सहसचिव गोल्डी भाई सुभाष सभरवाल, अरुण अरोड़ा, राकेश शर्मा अमित पचौरी, आनन्द तिवारी, प्रमोद शर्मा, राम गोपाल गुप्ता, परमानन्द माहेश्वरी, संजीव पचौरी, सुशील राठी, प्रवीण अग्रवाल, मुकेश पांचाल, अशोक अग्रवाल, गौरव सोनी, मीनाक्षी सचदेवा, यशपाल चौधरी, श्याम सुन्दर, सत्यनारायण शर्मा, भारत भूषण, डॉ.के एस शर्मा, प्रमोद पचौरी, संजीव मल्होत्रा, व अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे मंच का संचालन अतुल मुदगल ने किया।

 

Check Also

जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …