महापौर श्याम सुंदर ने उप-राज्यपाल से की मुलाकात

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के महापौर, श्याम सुंदर अग्रवाल ने निगम के बकाया फंड जारी कराने, अतिक्रमण व मनोनीत सदस्यों के व्यवहार व मास्टर प्लान-2021 समेत कई अहम मुद्दों के संबंध में दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की। महापौर ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम विषम आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहा है। महापौर ने बताया कि दूसरी तिमाही तक दिल्ली सरकार ने निगम के फंड में 246 करोड़ रूपए की कटौती की है। महापौर ने उप-राज्यपाल को विगत दिनों निगम की बैठक में मनोनीत सदस्यों द्वारा किए गए अमर्यादित आचरण के बारे में भी बताया। महापौर ने उपराज्यपाल महोदय से अनुरोध किया कि सदन में अमर्यादित आचरण करने वाले मनोनीत सदस्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा महापौर ने पूर्वी दिल्ली में अतिक्रमण की समस्या को लेकर भी उपराज्यपाल से चर्चा की। महापौर ने उपराज्यपाल महोदय को पूर्वी दिल्ली में अवैध निर्माण की समस्या से भी अवगत कराया। महापौर ने मास्टर प्लान 2021 में रिहायशी क्षेत्रों में मीट की दुकानें खोले जाने की समस्या पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आवासीय क्षेत्रों में मीट की दुकानें खुलने से आम लोगों को काफी समस्या हो रही है। महापौर ने दिल्ली सरकार द्वारा धडल्ले से शराब की दुकानें खोले जाने के बारे में भी उपराज्यपाल से शिकायत की है। स्थायी समिति अध्यक्ष, बीर सिंह पंवार ने कहा कि दीपावली का त्योहार आ रहा है और निगमकर्मियों के वेतन के लिए फंड नहीं है। श्री पंवार ने कहा कि दिल्ली सरकार को निगम का बकाया फंड जल्द से जल्द जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए दिल्ली सरकार सरकार को सहयोगपूर्ण रवैया अपनाने की जरूरत है।

Check Also

जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …