विश्व शतरंज चैंपियनशिप मुकाबले के दौरान कमेंट्री करेंगे आनंद

चेन्नई। भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद दुबई में 24 नवंबर से मैगनस कार्लसन और इयान नेपोमनियाची के बीच होने वाले फिडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप मुकाबलों के लिये आधिकारिक कमेंटेटर होंगे।

फिड ने एक ट्वीट के जवाब में घोषणा की कि आनंद इस मैच के लिये कमेंटेटर होंगे। इस स्टार खिलाड़ी ने भी कहा कि वह इसको लेकर उत्साहित हैं।

पांच बार के विश्व चैंपियन ने कहा, ‘‘दुबई पहुंचने का इंतजार कर रहा हूं। यह शानदार मुकाबला होने वाला है। यह इसलिए अधिक दिलचस्प होने वाला है क्योंकि आप यह कह सकते हैं कि उसने आखिर यह चाल क्यों नहीं चली। जल्द मिलते हैं।’’

इससे पहले फिडे ने ट्वीट किया, ‘‘’दुबई में आगामी विश्व चैम्पियनशिप के लिए एक कमेंटेटर की भूमिका के लिए उस व्यक्ति से बेहतर भला कौन हो सकता है जिसने स्वयं कार्लसन से दो मुकाबले खेले हों।’’

उसने आगे कहा, ‘‘फिडे को आधिकारिक प्रसारक के लिये हमारे पहले कमेंटेटर के रूप में पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के नाम की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है।’’

विश्व चैंपियनशिप में नार्वे के चैंपियन कार्लसन और रूसी चैलेंजर नेपोमनियाची के बीच 14 बाजियां खेली जाएंगी।

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …