नवमी के मौके पर कन्याओं को किया गया सम्मानित

नई दिल्ली। नवरात्रों का नवा दिन नवमी जोकि बहुत शुभ माना जाता है इस दिन इस दिन भगवान राम का जन्म हुआl इस दिन कन्याओं का पूजन किया जाता है, क्योंकि यह माना जाता है कन्या देवी का रूप है l इस शुभ अवसर पर मां शक्ति संस्था जो कि एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है उसने कन्याओ महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया l कन्याओं को किताबें और कॉपी और पेन से भेंट की गई इसके अलावा मंदिर की ओर से उन्हें दुपट्टे भी भेंट किए गएl मां की चेयरपर्सन अनिता पंडित का कहना है कि महिलाओं को प्रोत्साहित करना बहुत आवश्यक है l महिलाओं के प्रति अत्याचार तभी कम होंगे अगर हम महिलाओं को उन्हें पढ़ना लिखना सिखाएंगे बच्चों को पढ़ाना समाज का कर्तव्य है l मां शक्ति की अध्यक्ष अनीता गुप्ता का कहना है कि रामनवमी जैसे पावन धार्मिक अवसरों को हमें सामाजिक व्यवस्था एवं उत्थान के साथ जोड़कर देखना चाहिए l देवी के रूप में छोटी-छोटी बच्चियों को बुलाकर उनको माता की चुनिया पहनाकर उनको मां का आशीर्वाद दिया गया l और शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 1 साल की बच्ची जिसका नाम लाडली है उसको बुलाकर उसको देवी के रूप में मानकर उसको मां के आशीर्वाद के रूप में आद्या कात्यायनी जी माता के दरबार का दुपट्टा माला इत्यादि सामान दिया l बच्ची को प्रोत्साहित करने के लिए उसे कॉपी पेंसिल दी गई ताकि शिक्षा के प्रति बचपन से ही उसका रुझान बना रहे l और लाडली बच्ची ने न केवल कॉपी पर ड्राइंग बनाई बल्कि कंप्यूटर से भी खेली और कंप्यूटर के प्रति अपनी रुचि जताते हुए सबका आकर्षण का केंद्र बनी दिल्ली में कई जगह नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था ने बच्चियों को देवी के रूप में कई जगह सम्मानित कियाl महिलाओं का देवी के रूप में पूजा जाना अपने आप में एक श्रद्धा का विषय है मां शक्ति का कहना है कि पूरा साल हमें अपनी बेटियों को प्रोत्साहित कर अलग-अलग क्षेत्र में उनको आगे बढ़ने के लिए सहयोग करना चाहिए

 

 

Check Also

जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …