फरजाबाद में गांव के बाहर खेतों में लड़की की हत्या पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को भेजा पोस्टमार्टम

रिपोर्ट:अनुराग दुबे

भोगनीपुर,कानपुर देहात। बरौर थाना क्षेत्र के फरजाबाद गांव में गांव के बाहर खेतों में शौच को गई लड़की की हत्या कर दी गयी l पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है l फ़ रज़ाबाद निवासी गंगाराम ने बताया कि उसकी पुत्री प्रीती सुबह गांव के बाहर खेतों में शौच को गई हुई थी l काफी समय हो गया जब प्रीति घर नहीं लौटी तो खोजबीन की गई l उसका शव खेतों में पड़ा हुआ मिला l लड़की की खेतों में हत्या कर दी l हत्या किसने की और क्योंकि पुलिस अभी तक जानकारी व सबूत नहीं जुटा पाई है l गंगाराम ने बताया कि उसकी गांव में किसी से रंजिश भी नहीं थी lऔर लड़की खेत में शौच के लिए अकेले ही गई हुई थी lहत्यार पहले से ही और उनको पूरी लोकेशन थी की लड़की खेतों की तरफ जा रही है पुलिस को अंदेशा है कि एक तरफा प्रेम में भी लड़की की हत्या की जा सकती है l पुलिस अभी जांच कर रही है lकई लोगों से पूछताछ की जा रही है लेकिन अभी तक घटना का खुलासा नहीं हो पाया है l हत्या की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया व डेरापुर तथा थाना प्रभारी निरीक्षक बरौर श्रीधर मौके पर पहुंचे lऔर लड़की के पिता तथा परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है l गांव के भी कई लड़कों से पूछताछ की रही है lलेकिन अभी तक हत्या का कारण की जानकारी नहीं हो पाई है l

Check Also

कर्मचारी एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : हरिकिशोर तिवारी

बलिया । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने …