फिलीपीन में चक्रवात के कारण आई बारिश और भूस्खलन की वजह से 11 की मौत, सात लापता

बागुओ। फिलीपीन के उत्तरी किनारों पर चक्रवात के कारण बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई और सात व्यक्ति लापता हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बाढ़ और बारिश से पेड़ उखड़ गए हैं तथा बिजली आपूर्ति बंद हो गई है।

इसके अलावा कई शहरों से 6,500 से ज्यादा लोगों को बचाकर निकाला गया है। सरकारी मौसम विभाग के अनुसार, उष्ण कटिबंधीय चक्रवात ‘कोमपासू’ को दक्षिण चीन सागर के ऊपर देखा गया और वह चीन के हेनान द्वीप तथा वियतनाम की ओर बढ़ रहा है। आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने कहा कि बेंगुएट प्रान्त में भूस्खलन से छह ग्रामीणों की जान चली गई और तीन अन्य लापता हैं।

उन्होंने कहा कि बंदरगाह पर जांच कर रहा एक सुरक्षाकर्मी तेज लहरों के बहाव में बह गया। पलवान प्रान्त में बाढ़ से चार लोगों की मृत्यु हो गई तथा चार अन्य लापता हो गए।

 

Check Also

भारत-तालिबान संबंधों में नया मोड़: मुत्ताकी की यात्रा से खुले कूटनीतिक द्वार

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री और तालिबान प्रशासन के वरिष्ठ नेता आमिर खान मुत्ताकी इन दिनों …