प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन शुभारम्भ

मेरठ। कोरोना महामारी से निपटने के लिए अस्पतालों की व्यवस्था को दुरुस्त बनाया जा रहा है। गुरुवार को पीएम केयर फंड से निर्मित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन शुभारम्भ किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड से बनाए गए 35 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का हर जिला पीएम केयर फंड से बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट से कवर हो गया है। सरकार का लक्ष्य हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का है। एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम का मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना से लडाई में भारत के द्वारा की गयी तैयारियों से देश के सामर्थ्य को दिखाया है। भारत की कोरोना से लड़ाई में जनसंख्या व विविध भौगोलिक स्थिति चुनौती बनी। लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन कई गुना बढ़ाया गया है।

जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि जनपद मेरठ में 01 हजार लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) क्षमता वाला ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लाला लाजपत रॉय मेडिकल कालेज, 01 हजार एलपीएम क्षमता वाला ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल व 250 एलपीएम क्षमता वाला ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट कैंट अस्पताल में पीएम केयर फंड से बनाया गया है। जनपद मेरठ में अन्य संसाधनों से निर्मित 08 ऑक्सीजन जनेशन प्लांट का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, सांसद विजयपाल सिंह तोमर, सांसद कांता कर्दम, जिलाधिकारी के. बालाजी, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. राजकुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन, डॉ. अशोक तालियान, डॉ. धीरज राज, डॉ. दिनेश राणा आदि उपस्थित रहे। ऑक्सीजन प्लांट के नोडल अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …