Swiggy अपने कर्मचारियों को मिलेगा कमाई का बहुत सरे मौके 

ऑनलाइन खाद्य वस्तुओं की डिलिवरी करने वाली कंपनी स्विगी ने कहा है कि कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना (ईएसओपी) रखने वाले उसके सभी कर्मचारी अगले दो वर्ष के दौरान आयोजित किये जाने वाले दो तरलता कार्यक्रमों में भाग लेने के पात्र होंगे। यानी इस दौरान वे अपने शेयरों को बेच सकेंगे।
स्विगी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी का कारोबार कोविड-19 के पूर्व स्तर को पार करने के बाद उसके गैर-खाद्य कारोबार इंस्टामार्ट और सुपर डेली में मजबूत वृद्धि देखी जा रही है। उसने कहा कि हाल में 1.25 अरब डॉलर का वित्त पोषण मिलने के बाद कंपनी ने अगले दो वर्षों में दो अलग-अलग दो तरलता कार्यक्रमों के जरिये कर्मचारियों के लिए निरंतर धन सृजन को सक्षम करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। स्विगी के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख गिरीश मेनन ने कहा, ‘‘उद्योग में इस तरह का यह पहला कदम है, जिसमे हम ईएसओपी रखने वाले अपने कर्मचारियों को 2022 और 2023 में तरलता कार्यक्रमों में भाग लेने की सुविधा देंगे।’’

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …