गोरखपुर।अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने जोन के सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि जनपदों के अंतर्गत बनाए गए सभी कंटेनमेंट जोन की तत्काल चेकिंग कराई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि वहां कंटेनमेंट जोन के लिए निर्धारित सभी दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है कि नहीं।कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए ।सभी कंटेनमेंट जोन में सुनिश्चित किया जाए कि केवल आवश्यक सेवाओं से संबंधित आवागमन ही कोविड प्रोटोकाल के तहत हो।जनपद के सभी अधिकारी कर्मचारी इस चेकिंग में सम्मिलित होंगे रेंज के पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक इस कार्यवाही का प्रभावी रूप से पर्यवेक्षण करेंगे और इस निर्देश की अनुपालन आख्या जोन कार्यालय को प्रेषित की जाएगी।
The Blat Hindi News & Information Website