स्वच्छ भारत अभियान की लांचिंग:

 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नेहरू युवा केंद्र, कुशीनगर के तत्वाधान में मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर, श्रीमती अनुज मलिक द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत वेस्ट प्लास्टिक सग्रह हेतु लांचिंग किया गया! जिसमे जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहें | इस कार्यक्रम का महत्व एवं उद्देश्य पर केंद्र के जिला युवा अधिकारी सचिन कुमार ने विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुये अवगत कराया कि भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा क्लीन इण्डिया अभियान सम्पूर्ण भारत के 744 जनपद में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा हैं | जिसमें जनपद कुशीनगर का लक्ष्य 1,10,00 वेस्टेज प्लासस्टिक एकत्रित करना हैं|

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक ने महात्मा गाँधी जी के आर्दशों को जीवन में अपनाने एवं अपने गाँव व जनपद को स्वच्छ व प्लास्टिक मुक्त बनाने में पूर्ण सहयोग करने कि अपील किया | उन्होने संबन्धित अधिकारियों का सहयोग कार्यक्रम हेतु निर्देश दिए |

केन्द्र के ए पी एस त्रिलोकी नाथ तिवारी, ऑफिस एन वाई वी काजल गुप्ता, सीमा गौड़, ज़ुलेखा जहाँ, धनंजय चौरसिया, अजय कुमार गुप्ता, अंगद कुशवाहा, भूनेश्वर कुमार, विनय चौहान आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया |

Check Also

पितृ पक्ष का प्रारंभ बुधवार से, सर्व पितृ अमावस्या दाे अक्टूबर को

मुरादाबाद । श्री सत्य शिव एवं शनि मंदिर आवास विकास सिविल लाइन के महंत पंडित …