प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ये सवाल,जाने कैसे करें तैयारी

जब भी कोई एग्जाम शुरू होने वाला होता है तो बहुत से छात्रों को अक्सर एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है और वह समस्या यह है कि उन्हें कम समय में बहुत ज्यादा सिलेबस तैयार करना पड़ता है l यह समस्या उन छात्रों को लिए बहुत बड़ी होती है जिन्होंने ने पूरा साल कुछ भी नहीं पढ़ा होता l
अक्सर छात्र इंटरनेट में कुछ इस तरह के सवालों के उत्तर ढूढ़ते रहते है जैसे: एग्जाम की तैयारी एक महीनें में कैसे करें या एक हफ्ते में कैसे करें या फिर एक दिन में कैसे करें l आज हम यहाँ आपको कुछ टिप्स देंगे जिनसे आप बहुत कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा पढ़ाई कर सकतें है और एग्जाम में बहुत अच्छा स्कोर हासिल कर सकते हैं l प्रश्न (1)- किस प्रदेश के नादौन पुलिस थाने को देश और राज्य के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने का दर्जा दिया गया है? (अ) राजस्थान (ब) बिहार (स) उत्तर प्रदेश (द) हिमाचल प्रदेश प्रश्न (2) उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजानिक वितरण मंत्रालय ने प्रवासी श्रमिकों की सहायता हेतु किस ऐप को लॉन्च किया है? (अ) मेरा घर संसार (ब)मेरा खाद्य ऐप (स) मेरा राशन ऐप (द) इनमें से कोई नहीं प्रश्न (3) – संयुक्त अरब अमीरात ने किस देश के साथ हाल ही एक ‘ओपन स्काई समझौता’ करने की इच्छा जाहिर की? (अ) भारत (ब) रूस (स) चीन (द) पाकिस्तान प्रश्न (4) – किस बैंक ने हाल ही जीवन बीमा उत्पादों की पेशकश के लिए बजाज अलियांज के साथ समझौता किया है? (अ) देना बैंक (ब) करूर वैश्य बैंक (स) एक्सिस बैंक (द) पंजाब नेशनल बैंक प्रश्न (5) – कुम्भलगढ दुर्ग के प्रमुख शिल्पी कौन थे? (अ) केशवदत्त (ब) मण्डन (स) चित्तवन (द) हेमचन्द प्रश्न (6) – हवेली संगीत शैली निम्न में से किसकी विशेष देन है? (अ) जैसलमेर (ब) पुष्कर (स) नाथद्वारा (द) जयपुर प्रश्न (7) – महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे- (अ) हरिहर सिंह नलवा (ब) खडक़ सिंह (स) शेरसिंह (द) नौनिहाल सिंह प्रश्न (8) – ‘बीजक’ का रचयिता कौन है? (अ) सूरदास (ब) कबीर (स) रविदास (द) पीपाजी प्रश्न (9) – प्रिवेंटिव डेटेंशन के अंतर्गत एक शख्स को बिना मुकदमा चलाए बंदी बनाकर रखा जा सकता है- (अ) तीन माह तक (ब) एक माह तक (स) छह माह तक (द) नौ माह तक प्रश्न (10) – फलों में मधुर/मीठा स्वाद किसकी वजह से होता है? (अ) लैक्टोज (ब) फ्रक्टोज (स) माल्टोज (द) रिबोज

Check Also

RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती : आवेदन की आखिरी तारीख 10 फरवरी,

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा 574 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए …