नई दिल्ली। निर्भया कोष संबंधी अधिकारियों की सशक्तीकरण समिति ने बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात और नगालैंड में फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) में डीएनए विश्लेषण, साइबर फॉरेंसिक और अन्य सुविधाओं को 17.31 करोड़ रूपये की अनुमानिक लागत से मजबूत बनाने के लिए एक प्रस्ताव की सिफारिश की है।
समिति ने निर्भया कोष के तहत जारी 9,797.02 करोड़ रूपये की परियोजनाओं एवं योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की भी समीक्षा की।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से जारी एक वक्तव्य में बताया गया, ‘‘मंजूर परियोजनाओं एवं योजनाओं में एक केंद्र जहां महिलाओं को हर तरह की मदद एवं सुविधा दी जा सके, पुलिस थानों में महिला सहायता डेस्क, आपात प्रतिक्रिया समर्थन प्रणाली, सुरक्षित शहर परियोजना, महिला हैल्पलाइन तैयार करना आदि शामिल हैं।’’
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में सचिव इंदीवर पांडे ने निर्भया कोष के तहत अधिकारियों की सशक्तीकरण समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
The Blat Hindi News & Information Website