कोविड-19 से जान गंवाने वाले राज्यसभा कर्मियों के परिजनों को नायडू ने आर्थिक मदद प्रदान की

 

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने इस साल अप्रैल-मई में कोविड-19 से जान गंवाने वाले उच्च सदन के छह अधिकारियों एवं कर्मियों के परिजनों को शुक्रवार को साढ़े तीन लाख-साढ़े तीन लाख रुपये के चेक प्रदान किए।

यह कुल 21 लाख रुपये की राशि राज्यसभा के अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा किए गए अंशदान से प्रदान की गई।

जिन छह कर्मियों की मौत महामारी की वजह से हुई, उन्होंने राल्यसभा सचिवालय में 21 से 34 साल तक की सेवा प्रदान की थी।

नायडू ने इस अवसर पर मृतकों के परिजनों से उनकी आय के स्रोत के बारे में पूछने के साथ ही यह भी पूछा कि उन्हें अपने प्रियजनों की मौत के बाद संबंधित सभी लाभ मिले या नहीं।

उपराष्ट्रपति ने जान गंवाने वाले कर्मियों की सेवा को याद किया और उनके परिजनों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने संबंधी सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मियों की भावना की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि यह भावना परेशानी के समय एक-दूसरे का ध्यान रखने के भारतीय मूल्यों के अनुरूप है।

महामारी से जान गंवाने वालों में सुखविंदर सिंह और के. विजय कुमार, दोनों निजी सचिव, नीलकंठ और भूपेंद्र सिंह, दोनों वरिष्ठ चैंबर अटेंडेंट, विजय लक्ष्मी शर्मा, उपनिदेशक (सुरक्षा) और अशोक कुमार साहू, निदेशक शामिल हैं।

Check Also

जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …