भिंड । मध्य प्रदेश के भिंड जिले में गोहद कस्बे के पास शुक्रवार को उत्तर प्रदेश जा रही एक बस और डंपर ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ने बताया कि हादसा शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे हुआ। घटना के वक्त ग्वालियर से इटावा जा रही यात्री बस एक डंपर से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर गोहर थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुरा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
The Blat Hindi News & Information Website