बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी की नगर कोतवाली पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में उसके चाचा को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि दारापुर गांव में 26 अप्रैल की रात नशे में धुत चाचा ननकऊ और भतीजे सूरज यादव के बीच जमीन के मसले पर विवाद हो गया था। मामला बढ़ने पर ननकऊ ने लाठी-डंडे से पीटकर सूरज की हत्या कर दी थी। मृतक की मां रूबी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ननकऊ उर्फ कुन्ना उर्फ राकेश और उसकी मां के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था। घटना के बाद से आरोपी ननकऊ फरार चल रहा था। शनिवार रात पुलिस ने आरोपी ननकऊ को असेनी मोड़ हाइवे ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर हत्या में शामिल लाठी बरामद किया।
The Blat Hindi News & Information Website