झुग्गीवासियों ने केक काटकर मनाया पीएम मोदी का जन्म दिन

-नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की मौजूदगी में गाए गए लोकगीत

नई दिल्ली। बदरपुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने झुग्गी-झोंपड़ी वालों के साथ मनाया। बिलासपुर की झुग्गी-झोंपड़ी सेवा बस्ती में शुक्रवार को उत्सव का माहौल रहा। सैकड़ों झुग्गीवासियों ने केक काटकर श्री मोदी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर लोकगीतों के जरिए श्री मोदी के दीर्घायु होने की कामना की गई। छोटे-छोटे बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। लोगों ने मिठाइयां बांटकर पीएम मोदी के जन्म दिन पर खुशी जाहिर की। बिलासपुर सेवा बस्ती के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ योजना के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उनका कहना है कि कोरोना के इस भयंकर दौर में जब उनके लिए रोजी-रोटी के लाले पड़ गए, ऐसे में मोदी द्वारा हर महीने प्रत्येक व्यक्ति को 8 किलो गेहूं और 2 किलो चावल मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उनका संकट काफी हद तक दूर हो गया है। बिधूड़ी ने बताया कि अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों में इस बात की भी खुशी है कि मोदी सरकार ने ही उन्हें अपने मकानों का मालिकाना हक दिलाया है। बदरपुर क्षेत्र के ही अर्पण विहार में वहां के निवासियों ने श्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु के लिए हवन का आयोजन किया। इस मौके पर भी मिठाइयां बांटकर श्री मोदी का जन्म दिन मनाया गया। इसके अलावा जैतपुर में आयोजित कार्यक्रम में मोदी के जन्म दिन पर सफाई कर्मचारियों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर फल और मिठाई भी वितरित की गई।

Check Also

दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित

दिल्ली हवाई अड्डे में शनिवार तड़के घने कोहरे के कारण उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। …