पुलिस मुठभेड़ में आठ तस्कर गिरफ्तार, ढ़ाई करोड़ रुपये का गांजा बरामद

 

फिरोजाबाद । थाना नसीरपुर पुलिस व एसओजी टीम ने रविवार की रात में मुठभेड़ के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से पांच कुंतल गांजा बरामद किया है। बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ढ़ाई करोड़ रुपये है। तस्कर उड़ीसा के गांजा ला रहे थे। पुलिस ने सोमवार को मामला का खुलासा करने के बाद सभी तस्करों को जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि रविवार की रात्रि पुलिस टीम को सूचना मिली कि उड़ीसा राज्य से गांजा से लदा एक ट्रक जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र में आ रहा है और जनपद मथुरा के सप्लायर भी एक लाल रंग की स्विफ्ट गाड़ी में आ रहे हैं, जो फिरोजाबाद में नशे का कारोबार करने वाले लोगों को गांजा देंगे। सूचना पाकर पुलिस टीम रपड़ी गांव के पास बंद पड़े पेट्रोल पम्प पर पहुंची तो एक बड़ी गाड़ी और एक लाल रंग की स्विफ्ट गाड़ी आते हुए दिखाई दी। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो इनमें से कुछ लोगों ने पुलिस पर फाॅयर कर दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आठ लोगों को दो गाड़ियों सहित हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिये गये सत्यभान पाण्डेय व कन्हैया शर्मा के पास से तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं। सीओ सिरसागंज इन्दु प्रभा द्वारा गाड़ियों की तलाशी ली गई तो दोनों गाड़ियों से पैकटों में काफी मात्र में 04 कुंतल 58 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने सभी तस्करों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों ने अपने नाम सत्यभान पांडेय पुत्र सूरजभान पांडेय, महेश बादल पुत्र गोपाल बादल, राजीव शर्मा उर्फ राजू पुत्र महावीर शर्मा निवासीगण खायरा, थाना छाता, मथुरा, कन्हैयालाल पांडेय पुत्र करनदेव निवासी पेलखू, थाना बरसाना, मथुरा, अश्वनी कुमार पुत्र धनुदेव शर्मा निवासी ग्राम भदावल थाना छाता, मथुरा, विष्णु सरदार पुत्र सुखदेव सरदार, निवासी कुमड़ी, थाना मौहलपौदा, जनपद-सुन्दरगढ राज्य उड़ीसा, कुन्ना टुडू पुत्र धनू टुडू निवासी नालकोनगर, थाना नालकोनगर, जनपद अन्गुल उड़ीसा व माधव सिंह पुत्र धुरनी सिंह निवासी काण्डेश्वर सिसोहटी, थाना नालकोनगर, जनपद अन्गुल उड़ीसा बताया है। पुलिस के अनुसार बरामद गांजा की अन्तर्राष्ट्रीय बजार में अनुमानित कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये से अधिक की है। एसाएसपी ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य सरगना सत्यभान पांडेय से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह पिछले पांच-छह साल से इस कारोबार में लिप्त है। उसने अपने गांव के बंटी के साथ मिलकर ये काम शुरू किया था।

Check Also

रफ्तार के नए सौदागर मयंक यादव

क्रिकेट में पेस गेंदबाजी की बात है तो पिछले एक दशक में भारत ने इस …