ब्रेकिंग
एसएसपी शैलेश पांडे की प्रेसवार्ता
अयोध्या धाम के नागा साधु महंत कन्हैया दास की हत्या का खुलासा। एसएसपी शैलेश पांडे ने किया खुलासा। हत्या के आरोप में गुरु भाई समेत दो गिरफ्तार। हत्या में प्रयुक्त 2 ईंट व कार बरामद।हत्या की साजिश में लिप्त दो अभियुक्त अभी भी फरार। फरार दोनों अभियुक्त हत्या के समय कर रहे थे निगरानी। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने मोहावरा बाजार के पास से की गिरफ्तारी। गोलू दास उर्फ शशिकांत दास व अंश मिश्रा हुआ गिरफ्तार। शिवरात्रि पर्व के दिन ही बनी थी नागा साधु महंत की हत्या की योजना। 3 अप्रैल को चरण पादुका मंदिर के गौशाला में मिला था महंत कन्हैया दास का शव। जमीन व पैसे के बंटवारे को लेकर चल रहा था विवाद। हाईकोर्ट में लंबित है मुकदमा।इससे पहले भी कई बार महंत को मारने की हो चुकी थी कोशिश।