वाशिंगटन में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, तीन घायल

 

वाशिंगटन । उत्तरपश्चिमी वाशिंगटन में शनिवार को गोलीबारी में तीन लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस विभाग के ट्विटर अकाउंट पर दी गयी सूचना के अनुसार, गोलीबारी ब्राइटवुड पार्क के लॉन्गफेलो स्ट्रीट में शाम करीब साढ़े सात बजे हुई। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में जिन घायलों का उपचार हो रहा है उन्हें गंभीर चोटें नहीं आयी हैं। पुलिस ने काले रंग की एक कार का पता लगाने में लोगों से मदद मांगी है। उसने ट्विटर पर इस कार की तस्वीर भी पोस्ट की है।

Check Also

भारत-तालिबान संबंधों में नया मोड़: मुत्ताकी की यात्रा से खुले कूटनीतिक द्वार

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री और तालिबान प्रशासन के वरिष्ठ नेता आमिर खान मुत्ताकी इन दिनों …