पंचायत चुनाव: गौतमबुद्ध नगर में 19 अप्रैल को होगी वोटिंग

 

राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर बताया कि इस बार प्रदेश में चार चरणों में 15 अप्रैल,19 अप्रैल, 26 अप्रैल तथा 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतगणना दो मई को होगी।

दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में दूसरे चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण के चुनाव के लिए 7 और 8 अप्रैल होंगे नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 9 और 10 अप्रैल को होगी। 11 अप्रैल को 3:00 बजे तक पर्चा वापस लिया जा सकेगा। इसी दिन 3:00 बजे के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि पहले चरण के लिए नामांकन 3 और 4 अप्रैल को होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 7 और 8 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 13 और 15 अप्रैल और अंतिम चरण के लिए 17 और 18 अप्रैल को पर्चे दाखिल किए जाएंगे। सभी चार चरणों के लिए मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक संपन्न होगा।

चुनाव के लिए राज्य की मौजूदा स्थिति

मतदान केंद्रों की संख्या : 80,762

मतदान स्थलों की संख्या : 203050

मतदाताओं की संख्या : 12.39 करोड़

पुरुष मतदाता : 53.01 प्रतिशत

महिला मतदाता : 46.99 प्रतिशत

चार चरणों में होंगे चुनाव

पहले चरण में 18 जिलों सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर और भदोही में मतदान होगा।

दूसरे चरण में 19 अप्रैल को मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी तथा आजमगढ़ के ग्रामीण इलाकों में वोट डाले जायेंगे।

26 अप्रैल को तीसरे चरण में शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, चंदौली, सिद्धार्थनगर, देवरिया, मिजार्पुर तथा बलिया में मतदान होगा।

वहीं 29 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान में 17 जिले के मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें हापुड़, बुलंदशहर, संभल, शाहजहांपुर, मथुरा, अलीगढ़, फरुर्खाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र तथा मऊ जिले शामिल हैं।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …