3 सितम्बर 2021 का राशिफल:- जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन….

आज के समय में लोग राशिफल देखते हैं और अपने दिन की शुरुआत करते हैं, ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 3 सितम्बर का राशिफल।

3 सितम्बर का राशिफल-

मेष- आज भौ‍तिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी लेकिन लड़ाई भी हो सकती है। आज स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर है और व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है।आज स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है।

वृषभ- आज आपका पराक्रम रंग लाएगा। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। आज अपनों के साथ से सब काम सुधर जाएंगे। आज स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति आपकी काफी अच्‍छी दिख रही है।

मिथुन- आज आपके लिए चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा। मन परेशान रहेगा। खर्च तनाव देगा। आज स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक लेकिन सिरदर्द की परेशानी हो सकती है। आज प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है।

कर्क- आज आपकी महीनों से चली आ रही परेशानी दूर होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी आपकी दिनोंदिन सुधरती जा रही है। आज किसी खास से मिलने वाले हैं और बाहर जा सकते हैं।

सिंह- आज पूंजी का निवेश अभी न करें और जुआ-सट्टा-लॉटरी में पैसे न लगाएं। आज स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी अच्‍छी दिख रही है। आज आप पर भोले बाबा मेहरबान है और आपके सभी काम बनेंगे।

कन्‍या- आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। इसके अलावा कुछ नए स्रोत से भी धन आ सकता है। आज स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम और व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है।

तुला- आज जोखिम भरा समय है और चोट लग सकती है। आज किसी परेशानी में पड़ सकते हैं इस वजह से समय को बचकर पार करें। आज आपका स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। आज प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी चल रही है। लाल वस्‍तु पास रखें। सावधान रहने की जरुरत है।

वृश्चिक- आज भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। मन धार्मिक बना रहेगा। यात्रा में लाभ होगा। इसके अलावा स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया, प्रेम और संतान पर थोड़ा ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है। आज समय मध्‍यम है।

धनु- आज राजनीतिक लाभ मिलेगा और सरकारी तंत्र से कुछ राहत मिलेगी। आज कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी और स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। आज प्रेम के अलावा व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। आज आपको सावधान रखने की जरुरत है।

मकर- आज जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी रहेगी। आज किसी गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ- आज आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा डिस्‍टर्बिंग रहेगा। इसके अलावा प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी।

मीन- आज आपके निर्णय लेने की क्षमता अच्‍छी होगी। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। आज प्रेम में थोड़ा तू-तू, मैं-मैं संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। इसी के साथ व्‍यापार अच्‍छा रहेगा।

Check Also

11 नवंबर का राशिफल

मेष नौकरी में स्थानांतरण के योग है. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर …