दूसरे चरण में 20 जिलों में होगा पंचायत चुनाव

 

चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। चार चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर उम्मीदवार भी तैयारियों में जुट गए हैं। आरक्षण की अधिसूचना जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार चुनाव की तारीखों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सभी चरणों के पूरे कार्यक्रम की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। पहले चरण में 18, दूसरे और तीसरे चरण में 20-20, चौथे चरण में 17 जिलों में चुनाव होंगे। दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतम बुध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी, आजमगढ़ में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।

दूसरे चरण का चुनाव कार्यक्रम

सात और आठ अप्रैल को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक नामांक
नौ और 10 अप्रैल को सुबह आठ बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा शुरू होगी
11 अप्रैल को सुबह आठ बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस लेने का समय तय हुआ है
11 अप्रैल को ही चुनाव चिह्न आवंटन किए जाएंगे
19 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी

Check Also

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में खालिस्तान समर्थक तीन आतंकवादी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए

पीलीभीत । उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में आज सुबह पुलिस मुठभेड़ में खालिस्तान समर्थक …