दुमका । मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मेला देखकर लौट रही नाबालिग से 10 लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना 10 दिन पूर्व की है। पीड़ित के परिजनों ने रविवार देर शाम थाने में मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार 10 दिन पहले 14 वर्षीय नाबालिग दोस्तों के साथ मेला देखने गई थी। घर वापसी के दौरान रास्ते में 10 लड़कों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी घटना को अंजाम दिया। घटना के 10 दिन बाद नाबालिग ने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने थाना में रविवार देर शाम मामला दर्ज कराया है और न्याय की गुहार लगाई है। मामले में पांच नामजद एवं पांच अज्ञात हैं। इस घटना में पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।