समाधान दिवस में आईजी ने सुनीं जन शिकायतें, लिया संज्ञान

बस्ती । पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र द्वारा थाना नगर जनपद बस्ती में आयोजित थाना समाधान दिवस में जन शिकायतों को सुना और शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिया। माह का चौथा शनिवार होने पर जनपद में सभी थानों पर थाना दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस महानिरीक्षक ने जन शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान जमीनी विवाद के आए मामले में शिकायतकर्ता को आश्वस्त किया कि आज ही टीम भेजकर शिकायतों पर कार्रवाई कराई जाएगी।

सार्वजनिक भूमि के अतिक्रमण संबंधी मामलों पर भी विचार-विमर्श किया। राजस्व व पुलिस विभाग की टीम को अवैध कब्जे की भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने का निर्देश दिया।

इसको लेकर बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या का यथासंभव उसी दिन निदान कराया जाए अथवा प्रत्येक दशा में अगले दिन समाधान हो जाए तथा थाना समाधान दिवस के संबंध में क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए गए हैं।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …