जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली के लिए रणनीति तय करने के वास्ते पीएजीडी की बैठक शुरू

श्रीनगर । केंद्र शासित प्रदेश की वर्तमान स्थिति और जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा करने के वास्ते गुपकार घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) के नेताओं की बैठक मंगलवार को यहां शुरू हुई। बैठक, गठबंधन के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के घर पर पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुई। घटक दलों के अध्यक्षों के अलावा बैठक में उनके नेताओं ने भी शिरकत की। आवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष मुजफ्फर शाह ने अब्दुल्ला के घर के बाहर संवाददाताओं को बताया कि बैठक के एजेंडे में अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए चर्चा के अलावा व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाना भी है। प्रशासन द्वारा बैठक की अनुमति नहीं देने की खबरों के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि किसी लोकतांत्रिक बैठक को इजाजत देने से इनकार नहीं किया जा सकता। शाह ने कहा, ‘हम एक लोकतांत्रिक बैठक कर रहे हैं और सरकार हमें इससे रोक नहीं सकती। हर क्षेत्र की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम उनसे संपर्क करेंगे।’ इससे पहले गठबंधन के नेता ने कहा था कि यह बैठक पहले हुई बैठकों से अलग होगी। उन्होंने कहा था कि इस बार न केवल घटक दलों के शीर्ष नेताओं को बल्कि मध्य स्तर के नेताओं को भी विचारविमर्श के लिए बुलाया गया है।

Check Also

दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित

दिल्ली हवाई अड्डे में शनिवार तड़के घने कोहरे के कारण उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। …