बलिया में नाबालिग लड़की के बलात्‍कार का आरोपी गिरफ्तार

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 14 वर्षीय लड़की का कथित रूप से अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, हल्दी थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी का गत 12 अगस्त को उसके गांव के ही रहने वाले प्रकाश यादव (18) ने कथित रूप से अपहरण कर लिया। इस मामले में किशोरी की मां की शिकायत पर प्रकाश यादव के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया। हल्दी थाने के प्रभारी राज कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने किशोरी को शुक्रवार को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोरी की जिला अस्पताल में मेडिकल जांच करायी और इसके बाद बलिया की एक स्थानीय अदालत में उसका बयान दर्ज कराया गया। उन्होंने बताया कि किशोरी ने न्यायालय में दिए बयान में युवक पर बलात्कार करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Check Also

कर्मचारी एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : हरिकिशोर तिवारी

बलिया । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने …